Hina Khan is one of the most popular actresses in the world of TV, so every dress looks amazing but since Madam 'Bigg Boss' came out of the house, there has been a big change in her fashion statement. Hina Khan, who first appeared in heavy suits and saris, is seen these days in mini skirts to jumpsuits, ball gowns to wrap dresses. But even after this, some of the cultured trollers do not like this dressing style at all.
टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली हीरोइनों में से हिना खान यूं तो हर ड्रेस में कमाल की नजर आती हैं लेकिन जब से मैडम 'बिग बॉस' के घर से बाहर क्या आईं उनके फैशन स्टेटमेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहले भारी भरकम सूट-साड़ियों में दिखाई देने वाली हिना खान इन दिनों मिनी स्कर्ट्स से लेकर जंपसूट्स, बॉल गाउन से लेकर व्रैप ड्रेसेस में नजर आ रही हैं। लेकिन इसके बाद भी कुछ संस्कारी ट्रोलर्स को उनका यह ड्रेसिंग स्टाइल बिल्कुल रास नहीं आ रहा।
#Hinakhan #Style #Copycat